Tera Hua (From "Cash")
2
views
Lyrics
Don't know what day it was But it felt like it was a start of summer I looked into your eyes for the first time And realized that I'm all yours मैं वो दरिया हूँ, अब जिस पे तू बहता है बादल मैं, तू मुझमें चाँद सा छुपता है मैं वो सरगम, तू जिसकी धुन के जैसा है बन के ज़मीं तू ही पाँव से लिपटा तेरा हुआ, तेरा हुआ, मैं तो तेरा हुआ तेरा हुआ, मैं तो तेरा, मैं तेरा हुआ तू वो धड़कन है, ये दिल जिस पे ज़िंदा है मैं हूँ आकाश, तू बेताब परिंदा है तेरे दर पे ये सफ़र जब से ठहरा है रात के राही ने पाई सुबह तेरा हुआ, तेरा हुआ, मैं तो तेरा हुआ तेरा हुआ, मैं तो तेरा, मैं तेरा हुआ ♪ ख़ुशबू में लिपटी सुबह की तरह लगती ये तेरी हँसी बस में अगर हो तो दे दूँ तुझे साँसें सीने में जितनी बची तू है बारिश, मैं हवा, ज़िद मैं, तू है रज़ा घर मैं हूँ, तू पता बन गया तू ज़ियारत, मैं ज़िया, रब तू है, मैं दुआ लब मैं हूँ, तू ज़ुबाँ बन गया तेरा हुआ, तेरा हुआ, मैं तो तेरा हुआ तेरा हुआ, मैं तो तेरा, मैं तेरा हुआ I'll be there through the change of the seasons Starting the fire in my ember Take my hand and we'll dance through the rain And I'll keep you warm in December तू जिस जगह भी रहे साथ में सब कुछ है मेरा वहीं जब तक नज़र तुझको ना देख ले मेरा होता सवेरा नहीं चाहता हूँ मैं तुझे ख़ुद से भी १०० गुना सबसे ऊँचा है दर्जा तेरा तुझसे अब एक पल फ़ुर्सत मिलती नहीं तुझ पे मर के मैं जीने लगा तेरा हुआ, तेरा हुआ, मैं तो तेरा हुआ तेरा हुआ, मैं तो तेरा, मैं तेरा हुआ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:13
- Key
- 11
- Tempo
- 148 BPM
Share
More Songs by Arijit Singh
Albums by Arijit Singh
Similar Songs
Atak Gaya - Arijit Singh
Arijit Singh
Bekhayali (Arijit Singh Version) [From "Kabir Singh"]
Arijit Singh
Desh Mere (From "Bhuj The Pride Of India")
Arijit Singh
Mahi Mera Dil (From "Dhokha Round D Corner")
Arijit Singh
Pal Pal Dil Ke Paas- Title Track
Arijit Singh
Tujhe Kitna Chahne Lage (From "Kabir Singh")
Arijit Singh