Suno- Na Sangemarmar
13
views
Lyrics
सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा, ताज तुम्हारा ♪ सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा, ताज तुम्हारा सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें ♪ बिन तेरे मद्धम-मद्धम भी चल रही थी धड़कन जब से मिले तुम हमें, आँचल से तेरे बँधे दिल उड़ रहा है सुनो ना, आसमानों के ये सितारे कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे ♪ ये देखो सपने मेरे, नींदों से होके तेरे रातों से कहते हैं, "लो, हम तो सवेरे हैं वो सच हो गए जो" सुनो ना, दो जहानों के ये नज़ारे कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा, ताज तुम्हारा सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:21
- Tempo
- 120 BPM