Phir Kabhi
12
views
Lyrics
ये लम्हा जो ठहरा है मेरा है, ये तेरा है ये लम्हा मैं जी लूँ ज़रा तुझमें खोया रहूँ मैं, मुझमें खोई रहे तू ख़ुद को ढूँढ लेंगे फिर कभी तुझसे मिलता रहूँ मैं, मुझसे मिलती रहे तू ख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभी, हाँ, फिर कभी ♪ क्यूँ बेवजह गुनगुनाएँ? क्यूँ बेवजह मुस्कुराएँ? पलकें चमकने लगी हैं अब ख़्वाब कैसे छुपाएँ? बहकी सी बातें कर ले हँस-हँस के आँखें भर ले ये बेहोशियाँ फिर कहाँ तुझमें खोया रहूँ मैं, मुझमें खोई रहे तू ख़ुद को ढूँढ लेंगे फिर कभी तुझसे मिलता रहूँ मैं, मुझसे मिलती रहे तू ख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभी, हाँ, फिर कभी ♪ दिल पे तरस आ रहा है पागल कहीं हो ना जाए वो भी मैं सुनने लगा हूँ जो तुम कभी कह ना पाए ये सुबह फिर आएगी ये शामें फिर आएँगी ये नज़दीकियाँ फिर कहाँ तुझमें खोया रहूँ मैं, मुझमें खोई रहे तू ख़ुद को ढूँढ लेंगे फिर कभी तुझसे मिलता रहूँ मैं, मुझसे मिलती रहे तू ख़ुद से हम मिलेंगे फिर कभी, हाँ, फिर कभी Whoa Whoa, फिर कभी Whoa, फिर कभी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:47
- Key
- 4
- Tempo
- 82 BPM