Mitra Re - From "Runway 34"

2 views

Lyrics

माना रस्ते रात पड़ी है
 पर तू जाने होगी सुबह
 माना चलते साँस चढ़ी है
 पर ना हारा दिल ये तेरा
 दिन भले-बुरे जो मिलें, ढल जाएँ
 टलते-टलते ये मुश्किलें टल जाएँ
 सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
 तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
 सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
 तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
 ♪
 मन के घाव को भर दे, मौला
 दिल को सबर-शुकर दे, मौला
 जब कोई नहीं तेरा, तब भी वो तेरा है
 आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है
 नूर वही है, रूह का सवेरा है
 आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है
 सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना?
 सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना?
 ओ, सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
 तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
 सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
 तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
 काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा
 महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा
 काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा
 महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा
 सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
 तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
 सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
 तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
 वो ही तो है एक यार तेरा
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:41
Key
7
Tempo
82 BPM

Share

More Songs by Arijit Singh

Albums by Arijit Singh

Similar Songs