Main Hoon Saath Tere

2 views

Lyrics

आसमाँ सितारों से छलकने लगा
 चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा
 आसमाँ सितारों से छलकने लगा
 चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा
 रहूँ तेरे यूँ पास मैं, बनूँ तेरा एहसास मैं
 यार, जी लूँ आ तेरी हर साँस मैं
 शाम सा तू ढलता, तू सुबह सा है निकलता
 तेरे साए में चलता मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
 है यही इरादा, तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा
 दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
 मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
 ♪
 सीने में तेरे प्यार की उड़ती हैं पतंगें
 उड़ के यूँ हवा में तेरा मैं आँचल हुआ
 ओ, भीगा हूँ तेरे साथ मैं बारिशों में तेरी
 बिखरी जो तेरी ज़ुल्फ़ तो मैं बादल हुआ
 तेरी काली आँखें मेरे ख़्वाब का है दरिया
 मैं उतर के इनमें खो गया
 है यही इरादा, तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा
 दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
 मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
 ♪
 तेरे ही लिए रात भी, दिन भी मैं गुज़ारूँ
 सोए तू, तुझे रात-भर मैं देखा करूँ
 मुझमें तू कुछ इस तरह से हो गया है शामिल
 तेरे बिन चलूँ भीड़ में तो तन्हा लगूँ
 आईना हो कोई, नज़र आए मुझको तू ही
 मैं भी तेरा चेहरा हो गया
 है यही इरादा, तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा
 दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
 मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:40
Key
8
Tempo
82 BPM

Share

More Songs by Arijit Singh

Albums by Arijit Singh

Similar Songs