Dekh Lena
12
views
Lyrics
मैं बारिश हो जाऊँगा, तुम बादल हो जाओगी देख लेना, देख लेना इतना तुमको चाहूँगा, तुम पागल हो जाओगी देख लेना, देख लेना कहता है सुन, ये धूप किनारा तेरा हुआ मैं सारा का सारा देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा मैं हँसता ही रहूँगा, देख लेना देख लेना भीगी जो तेरी आँखें, आँखों से मैं बहूँगा, देख लेना ♪ Hmm, दिल तो है हर सीने में है प्यार लेकिन मुझमें सबसे ज़्यादा, देख लेना Hmm, अपनी लकीरों में मैं लिख लूँगी ख़ुद ही तुमको है मेरा वादा, देख लेना कहता है सुन, ये धूप किनारा तेरा हुआ मैं सारा का सारा देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा मैं हँसता ही रहूँगा, देख लेना देख लेना भीगी जो तेरी आँखें, आँखों से मैं बहूँगा, देख लेना ♪ बरसों ना भूलोगे तुम ऐसी कहानी तुमसे कह जाएँगे हम, देख लेना Hmm, ऐसा भी होगा एक दिन दिल की जगह सीने में रह जाएँगे हम, देख लेना कहता है सुन, ये धूप किनारा तेरा हुआ मैं सारा का सारा देख लेना तेरे होंठों पे हमेशा मैं हँसता ही रहूँगा, देख लेना देख लेना भीगी जो तेरी आँखें, आँखों से मैं बहूँगा, देख लेना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:41
- Tempo
- 152 BPM