Chal Wahan Jaate Hain (From "Chal Wahan Jaate Hain")
12
views
Lyrics
आसमाँ के परे एक जहाँ है कहीं झूठ-सच का वहाँ क़ायदा ही नहीं रोशनी में वहाँ की अलग नूर है साए जिस्मों से आगे जहाँ जाते हैं (जाते हैं, जाते हैं) चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं ♪ सीने से तुम मेरे आ के लग जाओ ना डरते हो क्यूँ? ज़रा पास तो आओ ना ♪ सीने से तुम मेरे आ के लग जाओ ना डरते हो क्यूँ? ज़रा पास तो आओ ना धुन मेरी धड़कनों की सुनो चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं Ooh, जाते हैं चल जाते हैं (जाते हैं, जाते हैं) ♪ कोई सुबह वहाँ रात से ना मिले उड़ के वहाँ चलो आओ तुम-हम चलें ♪ कोई सुबह वहाँ रात से ना मिले उड़ के वहाँ चलो आओ तुम-हम चलें पंख लाया हूँ मैं, उड़ चलो चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं चल वहाँ जाते हैं, चल वहाँ जाते हैं प्यार करने चलो हम वहाँ जाते हैं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:26
- Key
- 7
- Tempo
- 150 BPM