Tum Se Hi

Lyrics

दो दिल सफ़र में निकल पड़े
 जाना कहाँ, क्यूँ फ़िकर करें?
 कहाँ ठिकाना हो रात का
 सुबह कहाँ पे बसर करें
 खोया-खोया दिल मेरा कहता है
 "हाँ, तुम से ही, बस तुम से ही
 मेरी जान है बस तुम से ही
 दिल को मेरे आराम है
 परेशान है बस तुम से ही"
 ♪
 जो दर्द को सुकून दे
 वो दर्द तुम से मिलता है
 ऐ दिल, ज़रा इतना बता
 क्यूँ इश्क़ उनसे होता है?
 साँसों को अब जीने का
 जैसे सहारा मिल गया
 खोया-खोया दिल मेरा कहता है
 Umm, "तुम से ही, बस तुम से ही
 मेरी जान है बस तुम से ही
 दिल को मेरे आराम है
 परेशान है बस तुम से ही"
 ♪
 आशिक़ी होती है क्या
 दिल को मेरे मालूम ना था
 एक भी तेरी तरह
 चेहरा कोई मासूम ना था
 हो, यूँ लगा, इस जान में
 इक जान सी दाख़िल हुई
 अब तो हर लम्हा मुझसे कहता है
 "हाँ-हाँ, तुम से ही, बस तुम से ही
 मेरी जान है बस तुम से ही
 दिल को मेरे आराम है
 परेशान है बस तुम से ही"
 (तुम से ही...)
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:43
Key
10
Tempo
92 BPM

Share

More Songs by Ankit Tiwari

Albums by Ankit Tiwari

Similar Songs