Mere Liye
10
views
Lyrics
यूँ तो तेरी महफ़िल में, ओ माही कितनी दफ़ा हम हैं आए हाँ, तू ही है, तुझसे ही हुआ है इश्क़, तुझे ये बताएँ ♪ ओ-हो, यूँ तो तेरी महफ़िल में, ओ माही कितनी दफ़ा हम हैं आए हाँ, तू ही है, तुझसे ही हुआ है इश्क़, तुझे ये बताएँ ਤੁਝ ਸੇ ਹੀ ਕਰੂੰ ਗੱਲਾਂ ਦਿਲ ਦੀ ਸੱਚੀਆਂ ਤੇਰੇ ਹੀ ਲਿਏ ਬਾਂਧੀ ਡੋਰਾਂ ਪੱਕੀਆਂ ਛੱਡਿਆ ਮੈਂ ਜੱਗ ਸਾਰਾ, ਛੱਡੀ ਦੁਨੀਆ ਮਾਹੀ, ਤੇਰੀ ਯਾਰੀਆਂ ਨਾ ਹੋਨੀ ਕੱਚੀਆਂ मेरे लिए तू है मेरा, मेरे लिए मैं हूँ तेरा, हाँ-हाँ मेरे लिए तू है मेरा, मेरे लिए मैं हूँ तेरा, हाँ-हाँ मेरे लिए तू है मेरा, हाँ, मेरे लिए मैं हूँ तेरा, हाँ ♪ कोई भी ले इम्तिहाँ, चाहे ले-ले मेरी जाँ जाने-अनजाने तू कभी ना छोड़ना रोक लूँ साँसें भी, वक्त क्या चीज़ है सामने ही रहना, दिल कभी ना तोड़ना ख़ुद को तुझे सौंप के वादा कर लिया राँझा बनके इश्क़ थोड़ा ज़्यादा कर लिया होंठों से नहीं, तेरे दिल से नाता है हाल जो मेरा पूछ ले, मेरा दिन बन जाता है मेरे लिए तू है मेरा, मेरे लिए मैं हूँ तेरा, हाँ-हाँ मेरे लिए तू है मेरा, हाँ, मेरे लिए मैं हूँ तेरा, हाँ-हाँ मेरे लिए तू है मेरा, हाँ, मेरे लिए मैं हूँ तेरा, हाँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:53
- Key
- 1
- Tempo
- 178 BPM