Jitni Dafa
18
views
Lyrics
जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें, धड़के ज़ोरों से ऐसा तो कभी होता नहीं मिल के ग़ैरों से जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें, धड़के ज़ोरों से ऐसा तो कभी होता नहीं मिल के ग़ैरों से दूर जाना नहीं, तुम को है क़सम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम दूर जाना नहीं मुझ से, सनम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम ♪ दिल में जो भी है तेरा ही तो है चाहे जो माँग लो, रोका किसने है? क़त्ल अगर करना हो, करना धीरे से उफ़ भी नहीं निकलेगी मेरे होंठों से दूर जाना नहीं, तुम को है क़सम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम दूर जाना नहीं मुझ से, सनम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें, धड़के ज़ोरों से ऐसा तो कभी होता नहीं मिल के ग़ैरों से जितनी दफ़ा देखूँ तुम्हें, धड़के ज़ोरों से ऐसा तो कभी होता नहीं मिल के ग़ैरों से दूर जाना नहीं, तुम को है क़सम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम दूर जाना नहीं मुझ से, सनम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम ♪ दिल में जो भी है तेरा ही तो है चाहे जो माँग लो, रोका किसने है? क़त्ल अगर करना हो, करना धीरे से उफ़ भी नहीं निकलेगी मेरे होंठों से दूर जाना नहीं, तुम को है क़सम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम दूर जाना नहीं मुझ से, सनम ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें चाहते हैं, सनम
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:42
- Key
- 10
- Tempo
- 96 BPM