Na Kajare Ki Dhar

4 views

Lyrics

ना कजरे की धार
 ना मोतियों के हार
 ना कोई किया सिंगार
 फिर भी कितनी सुंदर हो
 तुम कितनी सुंदर हो
 ना कजरे की धार
 ना मोतियों के हार
 ना कोई किया सिंगार
 फिर भी कितनी सुंदर हो
 तुम कितनी सुंदर हो
 मन में प्यार भरा
 और तन में प्यार भरा
 जीवन में प्यार भरा
 तुम तो मेरे प्रियवर हो
 तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
 सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
 सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
 तू ताज़गी फूलों की, क्या सादगी का कहना
 उड़े ख़ुशबू जब चले तू
 उड़े ख़ुशबू जब चले तू
 बोले तो बजे सितार
 ना कजरे की धार
 ना मोतियों के हार
 ना कोई किया सिंगार
 फिर भी कितनी सुंदर हो
 तुम कितनी सुंदर हो
 सारी दुनिया हरजाई, तेरे प्यार में है सच्चाई
 सारी दुनिया हरजाई, तेरे प्यार में है सच्चाई
 इसलिए छोड़ के दुनिया, तेरी ओर खिंची चली आई
 थी पत्थर, तूने छूकर
 थी पत्थर, तूने छूकर
 सोना कर दिया खरा
 मन में प्यार भरा
 और तन में प्यार भरा
 जीवन में प्यार भरा
 तुम तो मेरे प्रियवर हो
 तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
 तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
 तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
 तेरे होंठ हैं मधुशाला, तू रूप की है ज्योति
 तेरी सूरत जैसे मूरत
 तेरी सूरत जैसे मूरत
 मैं देखूँ बार-बार
 ना कजरे की धार
 ना मोतियों के हार
 ना कोई किया सिंगार
 फिर भी कितनी सुंदर हो
 तुम कितनी सुंदर हो
 मन में प्यार भरा
 और तन में प्यार भरा
 जीवन में प्यार भरा
 तुम तो मेरे प्रियवर हो
 तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:24
Tempo
145 BPM

Share

More Songs by Viju Shah

Similar Songs