Tu Hai Ki Nahi (Unplugged) [From "Roy"]

Lyrics

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
 देखो आदतों में तू है कि नहीं
 हर साँस से पूछ के बता दे
 इनके फ़ासलों में तू है कि नहीं
 मुझसे ही आज मुझको मिला दे
 देखो आदतों में तू है कि नहीं
 हर साँस से पूछ के बता दे
 इनके फ़ासलों में तू है कि नहीं
 मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
 तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
 तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
 ♪
 दौड़ते हैं ख़्वाब जिन पे रास्ता वो तू लगे
 नींद से जो आँख का है वास्ता तू लगे
 तू बदलता वक़्त, कोई ख़ुशनुमा सा पल मेरा
 तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
 मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
 तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
 तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
 ♪
 इन लबों पे जो हँसी है इनकी तू ही वजह
 बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना बेवजह
 धूप तेरी ना पड़े तो धुँधली सी मैं लगूँ
 आके साँसें दे मुझे तू ताकि ज़िंदा मैं रहूँ
 मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
 तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
 तू है कि नहीं? तू है कि नहीं?
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:34
Key
6
Tempo
136 BPM

Share

More Songs by Tulsi Kumar

Albums by Tulsi Kumar

Similar Songs