Dil Mein Ho Tum Acoustic (From "T-Series Acoustics")
Lyrics
चल दिया दिल तेरे पीछे-पीछे देखती मैं रह गई कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियाँ जो अनकहा सा रह गया मैं जो कभी कह ना सकी आज कहती हूँ पहली दफ़ा दिल में हो तुम, आँखों में तुम पहली नज़र से ही, यारा दिल में हो तुम, आँखों में तुम पहली नज़र से ही, यारा ये इश्क़ की है साज़िशें लो आ मिलें हम दोबारा दिल में हो तुम, आँखों में तुम पहली नज़र से ही, यारा पहली नज़र से ही, यारा ♪ तेरे बिन ये सारे मौसम बेरंग थे, बेमज़ा थे शामिल नहीं था तू जिन में, वो सारे पल बेवजह थे वो ज़िंदगी है ही नहीं, जो मैं तेरे बिना जी गई दिल में हो तुम, आँखों में तुम पहली नज़र से ही, यारा Whoa, ये इश्क़ की है साज़िशें लो आ मिलें हम दोबारा दिल में हो तुम, आँखों में तुम पहली नज़र से ही, यारा पहली नज़र से ही, यारा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:17
- Key
- 6
- Tempo
- 175 BPM