Udd Chala

Lyrics

क्या कहूँ तुमको मैं, बता दूँ?
 तेरे होंठों की ये हँसी जो
 क्या ये मुझसे कह रही
 तेरी बातें अनकही, मैं ना जानूँ
 ♪
 तेरी आँखें जो कह रही हैं
 बिन समझे मैं समझ रहा हूँ
 कहानी सी ये कुछ सुना रही
 कह भी तो दो ना जो कहती है निगाहें
 मैं उड़ चला, मैं खो गया
 तुझे पलकों पे लिए
 तेरी हँसी सबसे हसीं
 धड़का दिया ये दिल मेरा
 ♪
 तू कहे तो चाँद तोड़ लाऊँ
 सारी दुनिया की ख़ुशी दिला दूँ
 हवाएँ मुझसे कह रही
 तुम भी सुनो ना, क्या कहना ये चाहें
 मैं उड़ चला, मैं खो गया
 तुझे पलकों पे लिए
 तेरी हँसी सबसे हसीं
 धड़का दिया ये दिल मेरा
 ♪
 हाथ मेरा थाम ले तू
 साथ चल तू मेरे संग
 परछाई बन जा तू मेरी
 कुछ भी ना हूँ मैं तेरे बिन
 आओ ना, आओ ना
 पास मेरे आओ ना
 ना जाओ ना, ना जाओ ना
 दूर हमसे ना जाओ ना
 ♪
 मैं उड़ चला, मैं खो गया
 तुझे पलकों पे लिए
 तेरी हँसी सबसे हसीं
 धड़का दिया ये दिल मेरा
 मैं उड़ चला, मैं खो गया
 तुझे पलकों पे लिए
 तेरी हँसी सबसे हसीं
 धड़का दिया ये दिल मेरा
 मैं उड़ चला, मैं खो गया
 तुझे पलकों पे लिए
 तेरी हँसी सबसे हसीं
 धड़का दिया ये दिल मेरा
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:46
Key
7
Tempo
97 BPM

Share

More Songs by Taba Chake

Albums by Taba Chake

Similar Songs