In Waadiyon Mein

Lyrics

ठहरा सा मैं हूँ यहाँ
 बादलों से कहीं ऊपर मैं खड़ा
 नज़ारे आँखों के रस्ते
 दिल में उतरे, ग़म ले गए
 ♪
 तेरी ये दिलकश अदाएँ
 आसमाँ से रहमत बरसाएँ
 हवाएँ ये गीत गाएँ
 कहानी कोई गुनगुनाएँ
 ♪
 सुना है, झरनों में सुर है
 नदियों के पानी मुस्कुराएँ
 आ जाओ साथ हम चलें
 इनमें बह के ग़म भुलाएँ
 ♪
 इन वादियों में आओ खो जाएँ
 इनके होके अब हम रह जाएँ
 इन वादियों में आओ खो जाएँ
 इनके होके अब हम रह जाएँ
 इन वादियों में आओ खो जाएँ
 इनके होके अब हम रह जाएँ
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:34
Key
1
Tempo
125 BPM

Share

More Songs by Taba Chake

Albums by Taba Chake

Similar Songs