Yeh Dil Deewana
15
views
Lyrics
दिल, ये दिल (yeah, hey-hey) Yeah, hey, hey-hey दिल, ये दिल (yeah, hey, hey) दिल, ये दिल ये दिल दीवाना, दीवाना है ये दिल दीवाने ने मुझको भी, आह, कर डाला दीवाना मैंने उसके शहर को छोड़ा, उसकी गली में दिल को तोड़ा फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल मैंने दिल से उसे निकाला, जो ना करना था कर डाला फिर भी याद उसी को करता है ये दिल ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल (दीवाना दिल) ♪ God saves the world World saves man Man saves the heart Heart saves love ♪ दिल, दिल-दिल दिल, दिल-दिल हाँ, दिल दिल की ख़ता भी है क्या? मुझको गिला भी है क्या? इस दिल्लगी के सिवा दिल ने किया भी है क्या? आशिक़ है ये, चोर नहीं है, मैं क्या करूँ? दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूँ? आशिक़ है ये, चोर नहीं है, मैं क्या करूँ? दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूँ? ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल (दिल, दिल, दिल) ♪ हाँ, दिल दिल कैसा बेपीर है, वो एक तस्वीर है ♪ मैं कहता हूँ, तोड़ दे, कहता है, "ज़ंजीर है" कोई कच्ची डोर नहीं है, मैं क्या करूँ? दिल पे कोई ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूँ? कोई कच्ची डोर नहीं है, मैं क्या करूँ? दिल पे कोई ज़ोर नहीं है, मैं क्या करूँ? ये दिल, आह, दीवाना दीवाना है ये दिल (दीवाना दिल) दीवाने ने, आह, मुझको भी कर डाला दीवाना (दीवाना दिल) मैंने उसके शहर को छोड़ा, उसकी गली में दिल को तोड़ा फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल (दिल, दिल) मैंने दिल से उसे निकाला, जो ना करना था कर डाला फिर भी याद उसी को करता है ये दिल ये दिल, आह, दीवाना, आह दीवाना है ये दिल (पागल दिल) दीवाने ने मुझको भी कर डाला दीवाना (दीवाना दिल) ♪ ये दिल दिल, दिल, दीवाना दिल दिल, दिल, पागल दिल दिल, दिल दिल-दिल, दिल-दिल दिल, दिल-दिल दिल-दिल-दिल, दीवाना दिल दिल, दिल (दिल-दिल)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 07:06
- Tempo
- 110 BPM