Pal Pal Har Pal
18
views
Lyrics
पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? दिल, दिल, दिल, दिल में मची, है मची मची है हलचल, हलचल, हलचल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? ♪ हो, हमसफ़र, लगता है डर रात कटे, ना कभी हो सहर इस पल में सिमटे उमर रात कटे, ना कभी हो सहर तू जो है साथ मेरे तो डगर लगे कि जैसे खूबसूरत घर तू जो है साथ मेरे तो डगर लगे कि जैसे खूबसूरत घर तू जो है साथ तो ये अंबर लगे कि जैसे साया हो सर पर तेरे काँधे पर रखकर सर यूँ ही कट जाए सारी उमर पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? ♪ कल क्या हो किसको ख़बर? लगता है डर, लगता है डर इस पल में सिमटे उमर रात कटे, ना कभी हो सहर ♪ अच्छा बताओ दिल की इतनी सारी बातें कैसे लिखोगे इस छोटे ख़त पर? दिल की इतनी सारी बातें कैसे लिखोगे इस छोटे ख़त पर? दिल पर टूटा है ये कैसा कहर? तुम को पाकर खोने का है डर प्यार का ये ढाई आखर कैसे लिखोगे इस छोटे ख़त पर? पल, पल, पल, पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? पल, पल, पल, हर पल, हर पल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? दिल, दिल, दिल, दिल में मची, है मची मची है हलचल, हलचल, हलचल कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल? कैसे कटेगा पल, हर पल, हर पल?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:33
- Key
- 4
- Tempo
- 137 BPM