O Sudha
10
views
Lyrics
Hey yeah, हम्म, हम्म, हम्म आह ओ सुधा मैं तुझपे फिदा क्यों ऐसे हुए हम जुदा? हो, हो, हो, ओ सुधा ये क्या हो गया? तू इतना तो मुझको बता ♪ वोह बचपन के पल, जो गुज़रे थे कल फिर जीवन में वो कभी ना मिले वोह दिन हैं कहाँ? वोह नादानियां वोह नटखट समा कहाँ खो गया? बेमिसाल हर पल, आये याद हर पल मेरी यादों में तू रहती है हो, हो, हो, ओ सुधा मैं तुझपे फिदा क्यों ऐसे हुए हम जुदा? हो, हो, हो, ओ सुधा ये क्या हो गया? तू इतना तो मुझको बता ♪ मायूस है ये दिल, सुनी ये महफ़िल क्यूँ चाँदनी में मेरा दिल जले? ये मजबूरियाँ, बनी दूरियाँ गयी तू कहाँ बता दे सुधा? मेरे बाद हर पल, मेरी याद हरपल क्या तेरे दिल में भी रहती हैं? हो, हो, हो, ओ सुधा मैं तुझपे फिदा क्यों ऐसे हुए हम जुदा? हो, हो, हो, ओ सुधा ये क्या हो गया? तू इतना तो मुझको बता ♪ मेरे बाद हर पल, मेरी याद हरपल क्या तेरे दिल में भी रहती हैं? हो, हो, हो, ओ सुधा मैं तुझपे फिदा क्यों ऐसे हुए हम जुदा? हो, हो, हो, ओ सुधा ये क्या हो गया? तू इतना तो मुझको बता ओ सुधा मैं तुझपे फिदा क्यों ऐसे हुए हम जुदा? हो, हो, हो, ओ सुधा ये क्या हो गया? तू इतना तो मुझको बता ओ सुधा मैं तुझपे फिदा क्यों ऐसे हुए हम जुदा? हो, हो, हो, ओ सुधा ये क्या हो गया?
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:33
- Tempo
- 91 BPM