Tere Naina
10
views
Lyrics
तेरे नैना हँस दिए बस गए मेरे दिल में तेरे नैना तेरे नैना हँस दिए बस गए मेरे दिल में तेरे नैना मेरे दिल में जो अरमाँ है, पास आ के ज़रा देखो ना दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अंजाना मेरे दिल में जो अरमाँ है, पास आ के ज़रा देखो ना दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अंजाना ये प्यार की हैं बातें कुछ अनकही मुलाक़ातें हो, ऐसे ही मिलते हैं मिल के मचलते हैं दो दिल जवाँ, हाँ तेरे नैना, तेरे नैना हँस दिए बस गए दिल में तेरे मेरे नैना अब देखो मिल गए हो तो फिर से ना कहीं खो जाना आँखों में ही रहना, बाँहों में तुम मेरी सो जाना अब देखो मिल गए हो तो फिर से ना कहीं खो जाना आँखों में ही रहना, बाँहों में तुम मेरी सो जाना हो, मेरे पास तू जो आए तो ख़ुदा मुझे मिल जाए हो, होंठों को होंठों से मिलने दे सिलने दे, दूर ना जा ♪ तेरे लिए चारों ओर ढूँढा मैंने मिल गई जो तू मुझे, मिल गया सारा जहाँ सारा यहाँ, अब चाहूँ मैं क्या? मेरे लिए सपना था ये प्यार तेरा खोली आँखें, सामने था मेरे लिए यार मेरा प्यार मेरा, अब चाहूँ मैं क्या? हो, ऐसे ना मुझको सदा दे पास आ, ना अब तू सज़ा दे हो, सबसे चुरा लूँ मैं जग से छुपा लूँ मैं, इतने पास आ मेरे दिल में जो अरमाँ है, पास आ के ज़रा देखो ना दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अंजाना हो-रे-ना-ना-ना-ना-ना-ना, पास आ के ज़रा देखो ना दिल के तार में है सरगम, छेड़े है अब कोई अंजाना ये प्यार की हैं बातें कुछ अनकही मुलाक़ातें हो, ऐसे ही मिलते हैं मिल के मचलते हैं दो दिल जवाँ, हो तेरे नैना, तेरे नैना तेरे नैना, तेरे नैना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:15
- Key
- 6
- Tempo
- 140 BPM