Mujhme
Lyrics
यहीं रहोगे तुम मुझमें, मुझमें तुम्हें बसा लूँगी दिल में, दिल में नज़दीकियाँ ले जाओ अपने साथ में ये दूरियाँ रहने दो मेरे पास में यहीं रहोगे तुम मुझमें, मुझमें तुम्हें बस लूँगी दिल में देखो तो प्यार ये ले आया है कहाँ रह कर के दूर भी तुम रहते हो यहाँ कर लूँगी ज़िन्दगी में तेरा सामना मुझको तो मिल गया चाहत का आसमाँ इस दर्द को बह जाने दो बरसात में इक साँस बनके रह जाओ ना पास में यहीं रहोगे तुम मुझमें, मुझमें तुम्हें बस लूँगी दिल में, दिल में यहीं रहोगे तुम मुझमें, मुझमें तुम्हें बस लूँगी दिल में, दिल में यहीं रहोगे तुम मुझमें, मुझमें तुम्हें बस लूँगी दिल में, दिल में
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:05
- Tempo
- 120 BPM