Pran
9
views
Lyrics
ख़ामख़ाह, मैं ख़ामख़ाह... हाँ, मैं ख़ामख़ाह... ...चलता रहा (चलता रहा) चलता रहा, चलता रहा मैं ख़ामख़ाह चला-चला और बढ़ता गया तुम्हारी राह में साथ साँस लेता गया ♪ तो कह दो ना हमें आँच तो दे दो ना एक बात तो छेड़ो ना जज़्बात में खो लेना ओ, मेरी हीर, हो ना ख़फ़ा ओ, मेरी हीर, चल ना रुला ना कर आफ़रा लबरेज़ कर ना, आ भी जा दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा कुँवारा दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा... हो, दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा कुँवारा दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा जो गाए ♪ फ़ीकी-फ़ीकी ज़िंदगानी भर दे तू फ़ागुन के रंग सारे, रंग सारे, प्रान मेरे अंधियारी कारी रातें कर दे तू पूनम की उजियारी-उजियारी, जान मेरे फ़ीकी-फ़ीकी ज़िंदगानी भर दे तू फ़ागुन के रंग सारे, रंग सारे, प्रान मेरे अंधियारी कारी रातें कर दे तू पूनम की उजियारी-उजियारी, जान मेरे जान मेरे, प्रान मेरे आग़ाज़ कर, उनवान दे अंजाम दे, कुछ नाम दे इस गीत को पहचान दे मैं ख़ामख़ाह चला-चला और बढ़ता गया तुम्हारी राह में साथ साँस लेता गया ♪ तुम्हारी राह में साथ साँस लेता गया ओ, मेरी हीर हो ना ख़फ़ा ओ, मेरी हीर चल ना रुला ना कर आफ़रा लबरेज़ कर ना, आ भी जा दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा कुँवारा दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा... हो, दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा कुँवारा दिल मेरा कुँवारा, दिल मेरा जो गाए जैसे कोयल गुनगुनाते हुए तुम तारे टिमटिमाते वैसे अंगना में तुम आए और सारी काएनात मुस्कुराए काएनात मुस्कुराए सारी काएनात मुस्कुराए काएनात मुस्कुराए, काएनात... मैं ख़ामख़ाह चला-चला और बढ़ता गया तुम्हारी राह में साथ साँस लेता गया ♪ तुम्हारी राह में साथ साँस लेता गया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:41
- Key
- 1
- Tempo
- 91 BPM