Asli Hip Hop

Lyrics

ठंडा कुछ नहीं सब गरम ही गरम है
 अंगार है अंगार है
 Two by four, दो से चार है
 ओ हो
 अब करो D-Cypher भाई
 Old school, old school वाला फ्लो
 खड़ा हूँ कैसे मैं यहाँ पे
 अब ना पूछना, दर्द शायरी में
 तुझको चाहिए सबूत क्या
 शिखर ये सोच पर
 जुडा हूँ मैं ज़मीन से
 यकीन तुमको ना पर आगे आया मैं यकीन से
 लाख नफरतें हों साथ माँ का प्यार है
 हंसी है उसकी जीत मेरी कैसे जाऊं हार मैं
 काट लो जुबान आंसुओं से गाऊंगा
 गाड़ दो, बीज हूँ मैं पेड़ बन ही जाऊंगा
 आहो
 दिल था टूटा तब hip-hop मेरे साथ था
 उजाले मिलने में मुझे
 हाँ रात का ही हाथ था
 कलाकार मैं, कल को आकार दूं
 येही है मेरा धर्म
 मेरी दूसरी कोई जात ना
 माँ है रब मेरी
 गली ये मेरी माशूका
 लड़का ऐडा मैं, झुकाने पर भी ना झुका
 सुन रहे जो मुझको बेशुमार प्यार उनसे
 बनता गीत मैं
 पर मैं खुद बना हूँ तुमसे
 गौर करलो मेरी बातों पे तुम ध्यान दो
 नैनो को मैं नम करूँ
 सुकून मैं देता कान को
 चिलाओ ज़ोर से उठाओ अपने हाथ तुम
 असली hip-hop से मिलाएं हिंदुस्तान को
 हिंदुस्तान को, हाँ जी हिंदुस्तान को
 असली hip-hop से मिलाएं हिंदुस्तान को
 हिंदुस्तान को, हाँ जी हिंदुस्तान को
 असली hip-hop से मिलाएं हिंदुस्तान को, क्या
 

Audio Features

Song Details

Duration
01:48
Key
8
Tempo
170 BPM

Share

More Songs by Ranveer Singh

Similar Songs