Raat Rani (From "Modern Love (Mumbai)")

1 views

Lyrics

स्याह सी रातों से मैंने छीन ली है रोशनी
 रुक गया रस्ता जहाँ पे मैं वही से हूँ चली
 दिल पे ना curfew है मेरे, ख़्वाबों पे ना बंदिशें
 रात की पाबंदियों को तोड़ के मैं खिल गई
 मैं रात रानी, मैं रात रानी
 मैं रात रानी की कली, मैं रात रानी
 मैं रात रानी, मैं रात रानी
 मैं रात रानी की कली, मैं रात रानी, ओ
 ♪
 झीलों से, शिकारों से, दरिया के किनारों पे
 लम्हा-लम्हा खिल रही मैं रातों के साए तले
 महकी हर पल, हर फ़िज़ा में जैसे महके गुल कोई
 रातों को अपनाया ऐसे जैसे सुबह हो नई
 मैं रात रानी, मैं रात रानी
 मैं रात रानी की कली, मैं रात रानी
 मैं रात रानी, मैं रात रानी
 मैं रात रानी की कली, मैं रात रानी
 मैं रात रानी, मैं रात रानी
 मैं रात रानी की कली, मैं रात रानी
 मैं रात रानी, मैं रात रानी
 मैं रात रानी की कली, मैं रात रानी, ओ
 मैं रात रानी की कली, मैं रात रानी, ओ
 मैं रात रानी
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:52
Key
9
Tempo
120 BPM

Share

More Songs by Ram Sampath

Albums by Ram Sampath

Similar Songs