Teri Meri
Lyrics
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए एक लड़का और एक लड़की की ये कहानी है नई दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए तेरी-मेरी, मेरी-तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए एक-दूजे से हुए जुदा, जब एक-दूजे के लिए बने तेरी-मेरी, मेरी-तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए ♪ तुम से दिल जो लगाया तो जहाँ मैंने पाया कभी सोचा ना था ये, मीलों दूर होगा साया क्यूँ, ख़ुदा, तूने मुझे ऐसा ख़्वाब दिखाया जब हक़ीक़त में उसे तोड़ना था? ♪ एक-दूजे से हुए जुदा, जब एक-दूजे के लिए बने तेरी-मेरी, मेरी-तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए तेरी-मेरी बातों का हर लम्हा सब से अनजाना दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए हर एहसास में तू है, हर एक याद में तेरा अफ़साना दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए ♪ सारा दिन बीत जाए, सारी रात जगाए बस ख़याल तुम्हारा लम्हा-लम्हा तड़पाए ये तड़प कह रही है, मिट जाएँ फ़ासले ये तेरे-मेरे दरमियान जो हैं सारे ♪ एक-दूजे से हुए जुदा, जब एक-दूजे के लिए बने तेरी-मेरी बातों का हर लम्हा सब से अनजाना दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए हर एहसास में तू है, हर एक याद में तेरा अफ़साना दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए तेरी-मेरी, मेरी-तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:25
- Key
- 2
- Tempo
- 128 BPM