Te Amo (Reprise)
13
views
Lyrics
किसी को सपना लगे तू, किसी को बहती हवा किसी को बस बातों में करे पल में यहाँ-वहाँ किसी के १०० झूठ सुन ले, किसी का सच भी गुनाह किसी की बस यादों में करे हलचल सारा जहाँ Te amo, mi te amo, तू छाँव है, तू धूप है Te amo, mi te amo, तेरे हज़ारों रूप हैं कोई समझा नहीं जो भी है बस खूब है Falling so crazy in love Te amo, mi te amo, तू छाँव है, तू धूप है Te amo, mi te amo, तेरे हज़ारों रूप हैं ♪ कभी लगे रातों में मैं ख़्वाबों से बातें करूँ सुबह उन्हीं ख़्वाबों को मैं क़ाबू करूँ कभी लगे तारों से भी ऊँची उड़ानें भरूँ कभी लगे बादलों से जेबें भरूँ Te amo, mi te amo, तारे गिनूँ तेरे लिए Te amo, mi te amo, सारे चुनूँ तेरे लिए ख़्वाब सारे बुनूँ तेरे ही तेरे लिए Falling so crazy in love Te amo, mi te amo, तारे गिनूँ तेरे लिए Te amo, mi te amo, सारे चुनूँ तेरे लिए ♪ कभी लगे मिली नहीं तुमसे मैं ख़्वाबों में भी कभी लगे कहीं तो है रिश्ता कोई कभी लगे छूऊँ तुम्हें यूँ ही ख़्यालों में ही कभी लगे नहीं-नहीं, चोरी नहीं Te amo, mi te amo, तू पास है पर दूर है Te amo, mi te amo, जाता नहीं ये नूर है तेरी चोरी भी ये मंज़ूर-मंज़ूर है Falling so crazy in love Te amo, mi te amo, तू पास है पर दूर है Te amo, mi te amo, जाता नहीं ये नूर है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:54
- Key
- 7
- Tempo
- 128 BPM