Woh Din (From "Chhichhore")
4
views
Lyrics
यादों के पुराने album में छुपा के रखे हैं हमने वो दिन Mmm, गुल्लक में पड़ी चवन्नी सी बचा के रखे हैं हमने वो दिन ना किसी मंज़िल की फ़िकर थी ज़िंदगी जीने की उमर थी दोस्ती और दोस्तों से उधार के दिन थे वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) Hmm, वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) Ayy, ayy वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) ♪ बिगड़े हुए इंसान थे, शैतान की संतान थे हो, लेकिन, brother, जो भी कहो वो यार ही तो जान थे College की कुड़ी से करने आँखें चार के दिन थे आए ज़िंदगी में पहले-पहले प्यार के दिन थे वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) वो दिन भी क्या दिन थे! ♪ करना मना थे काम जो, हमने किया हर काम वो जिनकी नहीं थी permission, सारे किए इंतज़ाम वो बेढब हरकतों के भूत सर पे सवार के दिन थे हद करने के यारों, आर या फिर पार के दिन थे वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) हो-हो, वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) Hmm, खरबूजों को खरबूजों की मिली सी संगत के अपने वो दिन हो, जीवन पे चढ़ी जवानी की नई सी रंगत के अपने वो दिन याद हैं फ़िल्मों के पुराने R.D. Burman के वो गाने Band के, keyboard के और guitar के दिन थे वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) Mmm, वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh) वो दिन भी क्या दिन थे! (Whoa-oh-oh, whoa-oh-oh)
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:12
- Tempo
- 81 BPM