Mit Jaaye Gham (Dum Maaro Dum)
2
views
Lyrics
Oh, oh-oh, oh-oh Oh, oh-oh, oh-oh Oh, oh-oh, oh-oh Oh, oh-oh, oh-oh... Hey, यूँ फिर देख रहा है? आज आँख सेक रहा है, कल हाथ सेकेगा आज ढील छोड़ रहा है, कल खुद ही रोकेगा आज मेरे लिए chair खींच रहा है कल मेरी skirt खींचेगा, खींचेगा कि नहीं? अक्कड़-बक्कड़-बंबे-बो, ८०-९०, पूरे १०० १०० रुपए का दम जो ले, २०० ग़म हों उड़नछू फिर क्यूँ मैं-तू कर रहे टैं-टूँ? ऊँचे से ऊँचा बंदा potty पे बैठे नंगा फिर काहे की society? साली, काहे का पाखंडा? भेजे से, कलेजे से, कलेजे के कलेजे से मिट जाएँ ग़म, मरोगे तो जियोगे, दम मारो, दम (दम मारो, दम) दम मारो, दम, मिट जाएँ ग़म, बोलो सुबह-शाम हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम दम मारो, दम, मिट जाएँ ग़म, बोलो सुबह-शाम हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम (दम मारो, दम-द-दम) (दम-दम-दम-दम) (दम-दम-दम-दम) दुनिया ने हम को दिया क्या? दुनिया ने हम से लिया क्या? हम सब की परवाह करें क्यूँ? सब ने हमारा किया क्या? ♪ दम मारो, दम, मिट जाएँ ग़म बोलो सुबह-शाम, हरे कृष्णा हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम ♪ (दम मारो, दम-द-दम) (दम मारो, दम-द-दम) (दम मारो, दम-द-दम) (दम-दम-दम-दम) (दम-दम-दम-दम) क्या है कहानी तेरे पाप की? (Oh) टोपी है प्यारे हर नाप की (oh) खुली है supermarket बाप की (oh) क्या है पसंद कहो आप की (oh) अंदर के बंदर से हो गुफ़्तगू सी एक बार थी जुस्तजू सी एक बार, हो गुफ़्तगू सी एक बार फिर क्यूँ मैं-तू कर रहे टैं-टूँ? ऊँचे से ऊँचा बंदा potty पे बैठे नंगा फिर काहे की society? साली, काहे का पाखंडा? भेजे से, कलेजे से, कलेजे के कलेजे से मिट जाएँ ग़म, मरोगे तो जियोगे, दम मारो, दम दम मारो, दम, मिट जाएँ ग़म, बोलो सुबह-शाम हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम दम मारो, दम, मिट जाएँ ग़म, बोलो सुबह-शाम हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, हरे राम Oh, oh-oh, oh-oh
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:52
- Tempo
- 130 BPM