Gerua (From "Dilwale")
Lyrics
धुप से निकल के छाँव से फिसल के हम मिले जहां पर लम्हा थम गया आसमां पिघल गया शीशे में ढल के जम गया तो तेरा चेहरा बन गया दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ निकली है दिल से ये दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ रांझे की दिल से है दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ हाँ, निकली है दिल से ये दुआ हो-हो, रंग दे तू मोहे गेरुआ ♪ हो तुमसे शुरू, तुमपे फ़ना है सुफियान ये दास्तां मैं कारवां मंज़िल हो तुम जाता जहां को हर रास्ता तुमसे जुदा जो दिल ज़रा संभल के दर्द का वो सारा कोहरा छन गया दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ निकली है दिल से ये दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ हो-हो, रांझे की दिल से है दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ ♪ हो वीरान था, दिल का जहां जिस दिन से दाखिल हुआ इक जिस्म से है इक जान का दर्ज़ा मुझे हासिल हुआ हाँ, फीके सारे नाते जहाँ के तेरे साथ रिश्ता गहरा बन गया दुनिया भुला के तुमसे मिला हूँ निकली है दिल से ये दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ रांझे की दिल से है दुआ रंग दे तू मोहे गेरुआ हाँ, निकली है दिल से ये दुआ हो रंग दे तू मोहे गेरुआ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:45
- Key
- 11
- Tempo
- 87 BPM