Main Tujhse Pyaar Nahin Karta
Lyrics
मैं तुझसे प्यार नहीं करता मैं तुझसे प्यार नहीं करता पर कोई ऐसी शाम नहीं जब मैं अपनी तनहाई में तेरा इंतज़ार नहीं करता मैं तुझसे प्यार नहीं करता दिल से ये कहता रहता हूँ पर तेरी साँसों में छुप के मैं साँसें लेता रहता हूँ इससे इनकार नहीं करता मैं तुझसे प्यार नहीं करता ♪ मुझे कुछ भी याद नहीं रहता कब दिन डूबा, कब रात हुई अभी कल की बात है पहरों तक मेरी दीवारों से बात हुई जो होश ज़रा सा बाक़ी है लगता है खोने वाला हूँ अफ़वाह उड़ी है यारों में मैं पागल होने वाला हूँ मैं तुझसे प्यार नहीं करता ♪ मैं तुझसे प्यार नहीं करता मैं तुझसे प्यार नहीं करता पर ऐसा कोई दिन है क्या जब याद तुझे, तेरी बातों को १००-१०० बार नहीं करता? १००-१०० बार नहीं करता
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:12
- Key
- 9
- Tempo
- 73 BPM