Sitaare
Lyrics
सुनते हैं, होता है होना हो, तब वो होगा जो भी चाहो, होना जो होगा वही कहते हैं, मिलते हैं मिलना जिनका है लिखा कोई मिले, कोई मिल पाता नहीं हम और तुम हैं यूँ मिले मिले क्योंकि हम तो हैं हैं सितारों की रूह जानो तो मानोगे माना है मैंने भी अभी ख़्वाब नहीं, मुझको है हम पे यक़ीं गर्दिश के लम्हों में खोएँ तो मिलना हैं यहीं साज़िशें हैं ये तारों की ही हम और तुम हैं यूँ मिले मिले क्योंकि हम तो हैं हैं सितारों की रूह हम हैं, हैं सितारों की रूह काइनातें हमसे ही हैं बने एक थे हम, जिस्म दो हो गए जिस्म दो हो गए ♪ काइनातें हमसे ही हैं बने एक थे हम, जिस्म दो हो गए काइनातें हमसे ही हैं बने एक थे हम, जिस्म दो हो गए हम और तुम हैं यूँ मिले मिले क्योंकि हम तो हैं हैं सितारों की रूह हम और तुम हैं यूँ मिले मिले क्योंकि हम तो हैं हैं सितारों की रूह
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:56
- Key
- 4
- Tempo
- 122 BPM