Aur Pyaar Karna Hai

Lyrics

अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
 अभी तुम्हें और हमें बेशुमार करना है
 जब तलक जहाँ से बिछड़ना है
 अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
 अभी तुम्हें और हमें बेशुमार करना है
 ♪
 अभी हमें मुद्दतों दिलों की बात करनी है
 अभी बहुत सी बारिशें साथ गुज़रनी हैं
 ओ, कभी भी कोई अश्क जो तेरी आँख भिगाना चाहेगा
 तुझ से पहले इन आँखों में
 आ के वो रुक जाएगा, आ के वो रुक जाएगा
 अभी तुम्हें और हमें ये इक़रार करना है
 अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
 ♪
 कई ख़्वाहिशों को पूरा करना है
 कई धूप-छाँव से गुज़रना है
 खुशगवार ख़्वाबों को इन हसीं पलकों में उतरना है
 हम तेरे ही संग चलेंगे हर क़दम
 जब तलक कि साँसों का चलना है
 अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
 अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:03
Key
2
Tempo
115 BPM

Share

More Songs by Neha Kakkar

Albums by Neha Kakkar

Similar Songs