Nainowale Ne
9
views
Lyrics
नैनो वाले ने, ओओ ओओ ♪ नैनोवाले ने छेड़ा मन का प्याला छल्काई मधुशाला मेरा चैन रैन नैन अपने साथ ले गया नैनोवाले ने आहा नैनोवाले ने नैनो वाले ने छेड़ा मन का प्याला छल्काई मधुशाला मेरा चैन रैन नैन अपने साथ ले गया ♪ पग-पग डोलूं रे, हो पग-पग डोलू रे डगमग सी मैं चलती हूँ जगमग लौ सी जलती तेरे नैनो की कैसी मदिरा थर-थर कापु रे तेरे तीर से झिपति चन्दन के नाग सी लिपटी मैं बेहोश तू नशा ऐसी मोह की दशा मेरा चैन रैन नैन अपने साथ ले गया नैनोवाले ने, आहा नैनोवाले ने नैनोवाले ने छेड़ा मन का प्याला छल्काई मधुशाला मेरा चैन रैन नैन अपने साथ ले गया
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:55
- Key
- 1
- Tempo
- 97 BPM