Pehli Baar Mile Hain

2 views

Lyrics

पहली बार मिले हैं
 मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया"
 तुमने प्यार से देखा जब से मुझे
 मेरा दिल बेक़रार हो गया
 पहली बार मिले हैं
 मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया"
 तुमने प्यार से देखा जब से मुझे
 मेरा दिल बेक़रार हो गया
 ♪
 कल तक जिसके सपने देखे
 आज वो मेरे साथ है
 मुझ को अब ये होश नहीं है
 ये दिन है कि रात है
 आशिक़ तेरा दिल है मेरा
 करता है ये आशिक़ी
 तू है चंचल शोख़ हसीना
 तू है मेरी ज़िंदगी
 तेरे प्यार में, जानम
 मेरा हर दिन, हर पल गुलज़ार हो गया
 तुमने प्यार से देखा जब से मुझे
 मेरा दिल बेक़रार हो गया
 पहली बार मिले हैं
 मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया"
 ♪
 छोड़ो सारी शर्म-ओ-हया
 तुम प्यार से भी कुछ काम लो
 ऐसा मौक़ा जाने मत दो, मेरी बाँहें थाम लो
 हर सीने की धड़कन मैं हूँ
 हर दिल मुझ पे है फ़िदा
 लेकिन मेरे दिल को भाई
 ज़ालिम, तेरी ही अदा
 दिल पे आज हमारे
 अब तो सनम, तेरा इख़्तियार हो गया
 तुमने प्यार से देखा जब से मुझे
 मेरा दिल बेक़रार हो गया
 पहली बार मिले हैं
 मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया"
 ♪
 दिलकश आँखें, निखरा चेहरा
 शीशे जैसा ये बदन
 हाय, ऐसे चमके रूप तुम्हारा
 जैसे पानी में किरण
 शहरों की इन गलियों में
 हैं चर्चे तेरे नाम के
 इतने सारे हुस्न के जलवे
 प्यार बिना किस काम के?
 मुझ को गले से लगा लो
 जान-ए-जानाँ, मेरा दिल बेज़ार हो गया
 तुमने प्यार से देखा जब से मुझे
 मेरा दिल बेक़रार हो गया
 पहली बार मिले हैं
 मिलते ही दिल ने कहा, "मुझे प्यार हो गया"
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:16
Key
9
Tempo
116 BPM

Share

More Songs by Nadeem Shravan

Albums by Nadeem Shravan

Similar Songs