Dil Chura Le (From "Dil Ka Rishta")
4
views
Lyrics
ला-ला-ला-ला, हे हो, हम्म, आ हा ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला, हम्म, हे, आ हा दिल चुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले मुस्कुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले दिन रात मैं तुझसे प्यार करूँ पर कैसे भला इकरार करूँ? तू ना समझे मेरी बेक़रारियाँ दिल चुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले मुस्कुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले दिल चुरा ले ♪ अब तो मेरी ज़िंदगानी है तुझसे आने वाले कल की जवानी है तुझसे मेरी चाहत की निशानी है तुझसे मेरी यादों की कहानी है तुझसे मैंने देखा तुझको महसूस करके मेरी साँसों की रवानी है तुझसे ग़म भूला ले, ओ चाँद से चेहरे वाले मुस्कुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले दिल चुरा ले ♪ हे-हे, हे, ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला हे-हे, ला-ला-ला-ला हे-हे, हे, ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला हे-हे, ला-ला-ला-ला ♪ तेरे ही ख्यालों की दुनियाँ बसाए कहीं अब तुझको ना दिल भूल पाए मेरी बेताबी तो बढ़ती ही जाए मेरी तनहाई ना कोई मिटाए मेरी ज़िंदगी आजा तुझको बताऊँ मेरी हर धड़कन तुझे सिर्फ चाहे आज़मा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले मुस्कुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले दिन रात मैं तुझसे प्यार करूँ पर कैसे भला इकरार करूँ? तू ना समझे मेरी बेक़रारियाँ दिल चुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले मुस्कुरा ले, ओ चाँद से चेहरे वाले हे-हे-हे-हे-हे
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:48
- Key
- 3
- Tempo
- 143 BPM