Tu Chand Jaisa
11
views
Lyrics
साथ मेरे ये अनोखा सा क्या होगा? आज तू मुझपे मेहरबाँ हो गया प्यार तुझको मुझसे है, ये तूने कह दिया सुन के मुझको तो जैसे नशा हो गया तू चाँद के जैसा, मैं धूल आवारा कैसे अपना मिलना हो गया? हो, तू चाँद के जैसा, मैं धूल आवारा मैंने तो ये सोचा ना था ♪ क़िस्मत अच्छी है, ਝੱਲੀਏ तू मुझको चाहे, ਬੱਲੀਏ मुझमें दिखा तुझको क्या? हो, तू रंगों का मौसम है मेरी हालत ही तंग है तुझको क्या दे पाऊँगा? प्यार तुझको मुझसे है, ये तूने कह दिया सुन के मुझको तो जैसे नशा सा हो गया तू चाँद के जैसा, मैं धूल आवारा कैसे अपना मिलना हो गया? हो, तू चाँद के जैसा, मैं धूल आवारा मैंने तो ये सोचा ना था
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:02
- Tempo
- 90 BPM