Bolo Har Har Har (Remix By Veronika,Mafiya Munda)

Lyrics

आग बहे तेरी रग में
 तुझ सा कहाँ कोई जग में
 है वक्त का तू ही तो पहला पहर
 तू आँख जो खोले तो ढाए कहर
 तो बोलो, "हर, हर, हर"
 तो बोलो, "हर, हर, हर"
 तो बोलो, "हर..."
 ना आदि, ना अंत है उसका
 वो सबका, ना इनका-उनका
 वही है माला, वही है मनका
 मस्त मलंग वो अपनी धुन का
 जंतर, मंतर, तंतर ज्ञानी
 है सर्वग्य स्वाभिमानी
 मृत्युंजय है महाविनाशी
 ओंकार है इसी की वाणी
 (इसी की, इसी की, इसी की वाणी)
 (इसी की, इसी की, इसी की वाणी)
 भाँग धतूरा, बेल का पत्ता
 तीनों लोक इसी की सत्ता
 विष पीकर भी अडिग, अमर है
 महादेव हर-हर है जपता
 वही शून्य है, वही इकाय
 वही शून्य है, वही इकाय
 वही शून्य है, वही इकाय
 जिसके भीतर बसा शिवाय
 अघोरा नाम परो मन्त्र
 ना इस्तितत्वं गुरोः परा (महादेव)
 नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय
 भस्माङ्गरागाय महेश्वराय
 नित्याय-शुद्धाय दिगम्बराय
 तस्मै कराय नमः शिवाय
 शिव रक्षमाम्, शिव पाहिमाम्
 शिव त्राहिमाम्, शिव रक्षमाम्
 शिव पाहिमाम्, शिव पाहिमाम्
 महादेव जी त्वं पाहिमाम्
 शरणागतम् त्वं पाहिमाम्
 आव रक्षमाम् शिव, पाहिमाम् शिव
 आँख मूँद कर देख रहा है
 साथ समय के खेल रहा है
 महादेव, महा-एकाकी
 जिसके लिए जगत है झाँकी
 जटा में गंगा, चाँद मुकुट है
 सौम्य कभी, कभी बड़ा विकट है
 आँख से जन्मा है कैलाशी
 शक्ति जिसकी दरस की प्यासी
 है प्यासी (हाँ, प्यासी)
 राम भी उसका, रावण उसका
 जीवन उसका, मरण भी उसका
 तांडव है और ध्यान भी वो है
 अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
 आँख तीसरी जब ये खोले
 हिले धरा और स्वर्ग भी डोले
 गूँज उठे हर दिशा क्षितिज में
 नाद उसी का बम-बम भोले
 वही शून्य है, वही इकाय
 वही शून्य है, वही इकाय
 वही शून्य है, वही इकाय
 जिसके भीतर बसा शिवाय
 तो बोलो, "हर, हर, हर"
 तो बोलो, "हर, हर, हर"
 तो बोलो, "हर..."
 जा-जा कैलाश, जा कर विनाश
 जा-जा कैलाश, जा कर विनाश
 जा-जा कैलाश, जा कर विनाश
 जा-जा कैलाश, कर सर्वनाश
 जा-जा कैलाश, जा कर विनाश
 जा-जा कैलाश, जा कर विनाश
 जा-जा कैलाश, जा कर विनाश
 जा-जा कैलाश, कर सर्वनाश
 ♪
 नमः शिवाय
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:35
Key
11
Tempo
140 BPM

Share

More Songs by Mithoon

Albums by Mithoon

Similar Songs