Sawan Mein Lag Gayi Aag
12
views
Lyrics
दूध उबालोगे... दूध उबालोगे तो झाग लगेगी और जो सावन में ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी, आग लगेगी, आग लगेगी हाए, पटाखा मैं, बम का धमाका मैं नज़रें करारी मेरी, दिल पे डालूँ डाका मैं १०० आगे, २०० पीछे छूप-छूप के photo खींचे देखूँ जो मैं पलट, इनपे बिजली गिर जाए रे Social media पे चर्चे बड़े हैं बच्चे क्या, बूढ़े मेरे पीछे पड़े हैं हो, सावन में लग गई आग कि दिल मेरा हाए सावन में लग गई आग कि दिल मेरा हाए हो, सुन, ऐ हसीना, पागल, दीवानी सुन, ऐ हसीना, पागल, दीवानी आज ना सोया सारी, आज ना सोया सारी आज ना सोया रात कि दिल मेरा हाए सावन में लग गई आग कि दिल मेरा हाए तुझको देखा, जबड़ा मेरा floor पर जा गिरा दिल्ली में तूने ठुमका लगाया, shake हो गया Agra मुझसे जो तू मिलने आई, colony में बात फैल गई लाल dress जो डाल के निकली गुड़गाँवाँ तक आग फैल गई एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने क़सम सी खा रखी है लड़कों की life पे पूरी पकड़ बना रखी है Tik-Tok पे दुनिया तूने पीछे लगा रखी है कसर ना छोड़ी तूने कोई, भसड़ मचा रखी है रानी, भसड़ मचा रखी है हो, गजरा लगा के आई केस में, हाए, केस में आशिक़ हैं जाने कितने race में, हाए, race में गजरा लगा के आई केस में, हाए, केस में आशिक़ हैं जाने कितने race में, हाए, race में जाना है किस परदेस में, हाए, देस में तेरी जवानी जैसे जलता heater है जल ना जाए कोई, मुझको फ़िकर है हो ना जाए कोई, हो ना जाए कोई हो ना जाए गंदी, बात दिल मेरा हाए हो, सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए सुन, ओ, कमीने, पागल, दीवाने सुन, ओ, कमीने, पागल, दीवाने सोने ना दूँगी सारी, सोने ना दूँगी सारी सोने ना दूँगी सारी रात कि दिल मेरा हाए सावन में लग गई आग कि दिल मेरा हाए होए, सावन में लग गई आग कि दिल मेरा हाए सावन में लग गई आग कि दिल मेरा हाए
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:46
- Tempo
- 130 BPM