Thodi Thodi Saans
2
views
Lyrics
दूर एक लम्हा गवारा नहीं तेरे बिना है गुज़ारा नहीं दूर एक लम्हा गवारा नहीं तेरे बिना है गुज़ारा नहीं मेरे पास तू है तो ही ज़िंदा हूँ मैं तेरे जाते ही साँस अटक जाएगी जुदाई तेरी जाँ पे आएगी कि धड़कन रुक ही जाएगी ज़रा सा मेरा हाल पूछ लो तो थोड़ी-थोड़ी साँस आएगी जुदाई तेरी जाँ पे आएगी कि धड़कन रुक ही जाएगी ज़रा सा मेरा हाल पूछ लो तो थोड़ी-थोड़ी साँस आएगी (तो थोड़ी-थोड़ी साँस आएगी) ♪ चाँद उतरा है जैसे बादल से चाँदनी है कि चेहरा तेरा? चाँद उतरा है जैसे बादल से चाँदनी है कि चेहरा तेरा? रात सोई है तेरे काजल में बदला-बदला है शहर मेरा पहले से ज़्यादा ही जीने लगा हूँ मैं तुमसे ज़्यादा तुम्हें चाहने लगा हूँ मैं मेरी वफ़ा की ना टूटेगी डोर काँच के ख़्वाब ना चाहें कुछ और मेरे पास तू है तो ही ज़िंदा हूँ मैं तेरे जाते ही साँस अटक जाएगी जुदाई तेरी जाँ पे आएगी कि धड़कन रुक ही जाएगी ज़रा सा मेरा हाल पूछ लो तो थोड़ी-थोड़ी साँस आएगी शाम-ओ-सहर तेरा ज़िकर, यादें तेरी, तेरी फ़िकर इश्क़ तेरा दिल से मेरे होगा नहीं कम जो मैं हुआ तेरा नहीं, फ़िर मैं किसी का भी नहीं तुमसे मेरा वादा रहा, मेरे हमनवा एहसास से तेरे ही ज़िंदा हूँ मैं तेरे जाते ही साँस अटक जाएगी जुदाई तेरी जाँ पे आएगी कि धड़कन रुक ही जाएगी ज़रा सा मेरा हाल पूछ लो तो थोड़ी-थोड़ी साँस आएगी
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:34
- Key
- 6
- Tempo
- 96 BPM