Sinner

Lyrics

Okay, ayy
 (Okay, ayy) King is in the building
 हाथों में जाम है
 हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा
 झेले नुक्सान हैं
 पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा
 (Ayy, ayy, brrah!)
 हाथों में जाम है, हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा
 Hey, hey, hey
 झेले नुक्सान हैं, पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा
 Hey, hey, hey
 क़त्ल-ए-आम है, जिन्होंने भी पीछे मेरे वार है करा
 Hey, hey, hey
 मुझपे इल्ज़ाम है कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा
 Hey
 आज मुझे सब कुछ दे रहे हो
 कल मुझसे सब कुछ ले लोगे
 मैं पूछता रहूँगा कि गलती क्या
 पर मुझसे तुम कुछ भी ना बोलोगे
 बस तभी मैं दूर ही रहता हूँ
 दिल से ही लिखता और कहता हूँ
 कि जो है बना ख़ुद zero से
 उससे अब क्या ही तुम ले लोगे?
 कि मेरे जैसा मैं बस एक, मैं हूँ चीज़ आखिरी
 ये घमंड नहीं है, जानाँ, ये है बात यार की
 कि मैं चला जो, मेरे साथ दुनिया सारी चल पड़ी
 तो वो भी छोड़ आ गई थी गलियाँ अपने यार की
 जीना हराम है
 वो ग़ुस्सा होके कहती, "राजा नहीं मिला"
 यही अंजाम है
 कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा
 (Ayy, ayy, brrah!)
 हाथों में जाम है, हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा
 Hey, hey, hey
 झेले नुक्सान हैं, पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा
 Hey, hey, hey
 क़त्ल-ए-आम है, जिन्होंने भी पीछे मेरे वार है करा
 Hey, hey, hey
 मुझ पे इल्ज़ाम है कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा
 Hey
 हम भी थे झाँक रहे, दुनिया को पैसे से टाप रहे
 कल थी दिल्ली वाली साथ तो आज जयपुर वाली बैठ के ताक रहे
 कमरे की चारदीवारी से होके निकले, आज five star नाप रहे
 After party होती ऐसी कि सारी बंदियों के मुँह पे हो, "बाप रे"
 मानो मेरी, रखना मुझसे थोड़ा फ़ासला
 होगा एक ही इशारा, चल पड़ेगा क़ाफ़िला
 बेदिली भी कर ली मैंने, पूरी दुनिया से लड़ा
 जो मेरे अंदर के भगवान से शैतान आ मिला
 लगा दी आग भी
 ये दुनिया फुक गई, पर राजा नहीं जला
 और उसके बाद भी
 वो ग़ुस्सा होके कहती, "राजा नहीं मिला"
 (Ayy, ayy, brraah!)
 हाथों में जाम है, हम रोज़ पीते हैं, पर दिल नहीं भरा
 Hey, hey, hey
 झेले नुक्सान हैं, पर किसी का छीन अपना फ़ायदा नहीं करा
 Hey, hey, hey
 क़त्ल-ए-आम है, जिन्होंने भी पीछे मेरे वार है करा
 Hey, hey, hey
 मुझ पे इल्ज़ाम है कि मैंने फ़िर से सच्चा प्यार नहीं करा
 Hey
 

Audio Features

Song Details

Duration
03:49
Key
5
Tempo
63 BPM

Share

More Songs by King

Albums by King

Similar Songs