I don't wanna run away
I don't wanna miss you, baby
But I can't help myself
I'm losin' you
Tell me what to do nah
एक-दूसरे को जानते, इतना तो कर ही सकते हैं
तू मुझको मौक़ा दे, चाहे धोका दे, बस
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मैं ढूँढता ख़ुद को ही बस, मैं खोया हूँ
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मैं ढूँढता ख़ुद को ही बस, मैं खोया हूँ
तू लगती शमा सी थी, जीने की वजह सी थी
एक दिन यूँ ही जल उठी, मैं सोच में था पड़ गया कि
जाने क्या ख़ता हुई, या यूँ ही बेवफ़ा हुई?
या दिल से खेलने का शौक़ था तुझे पड़ गया?
अब टूटा सा, बिखरा सा घूमूँ मैं रातों में
आसमान देखा, तारे बर्बाद हो गए
हम थे नापाक हो गए, सारे गंदे कामों में हाथ हो गए
प्यार की सफ़ेदी से साफ़ थे, धोकों की लाली से लाल हो गए
हम थे नापाक हो गए, मेरी चोटें देख दर्द भी माफ़ हो गए
यूँ तुम पीछा ना करो, मुझको अब जाने दो
ठीक हो जाऊँगा मैं, फ़िर से आऊँगा मैं
ऐसी बातें ना करो जिनसे दिल दुखता है
जब ठीक हो जाऊँगा मैं, तुझको बताऊँगा
मैं क्यूँ मरता हूँ?
तेरी एक छोटी सी मुस्कान भी अब देखने को तरसा हूँ
मैं क्यूँ करता हूँ
सारी ये बातें? ताकि सुन ले तू, मैं कह दूँ, बस
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मैं ढूँढता ख़ुद को ही बस, मैं खोया हूँ
यूँ ना जा तू, ना जा तू
तेरे बिना मैं ढूँढता ख़ुद को ही बस, मैं खोया हूँ
यूँ तुम पीछा ना करो, मुझको अब जाने दो
ठीक हो जाऊँगा मैं, फ़िर से आऊँगा मैं
ऐसी बातें ना करो जिनसे दिल दुखता है
जब ठीक हो जाऊँगा मैं, तुझको बताऊँगा मैं