Jeete Hain Chal

Lyrics

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
 सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
 उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
 कहता ये पल
 खुद से निकल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 ग़म मुसाफिर था जाने दे
 धूप आँगन में आने दे
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 ♪
 तलवों के नीचे है ठंडी सी एक धरती
 कहती है आजा दौड़ेंगे
 यादों के बक्सों में ज़िंदा सी खुश्बू है
 कहती है सब पीछे छोड़ेंगे
 उंगलियों से कल की रेत बहने दे
 आज और अभी में खुद को रहने दे
 कहता ये पल
 खुद से निकल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 एक टुकड़ा हँसी चख ले
 एक डली ज़िन्दगी रख ले
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 ♪
 हिचकी रुक जाने दे, सिसकी थम जाने दे
 इस पल की ये गुज़ारिश है
 मरना क्यों, जी लेना, बूंदो को पी लेना
 तेरे ही सपनो को बारिश है
 पानियो को रस्ते तू बनाने दे
 रोशनी के पीछे खुद को जाने दे
 कहता ये पल
 खुद से निकल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
 उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
 उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
 कहता ये पल
 खुद से निकल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 जीते हैं चल
 

Audio Features

Song Details

Duration
04:08
Key
8
Tempo
92 BPM

Share

More Songs by Kavita Seth

Albums by Kavita Seth

Similar Songs