Yun To Jaate Hue
Lyrics
यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं ♪ मुझको मंज़िल की कोई फ़िक्र नहीं है, या रब मुझको मंज़िल की कोई फ़िक्र नहीं है, या रब पर भटकता ही रहूँ जिस पे वो रस्ता भी नहीं पर भटकता ही रहूँ जिस पे वो रस्ता भी नहीं प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं ♪ मुंतज़िर मैं भी किसी शाम नहीं था उसका मुंतज़िर मैं भी किसी शाम नहीं था उसका और वादे पे कभी शख़्स वो आया भी नहीं और वादे पे कभी शख़्स वो आया भी नहीं प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं ♪ जिसकी आहट पे निकल पड़ता था कल सीने से जिसकी आहट पे निकल पड़ता था कल सीने से देख कर आज उसे दिल मेरा धड़का भी नहीं प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:20
- Key
- 6
- Tempo
- 88 BPM