Yun To Jaate Hue

Lyrics

यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं
 यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं
 प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं
 प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं
 यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं
 ♪
 मुझको मंज़िल की कोई फ़िक्र नहीं है, या रब
 मुझको मंज़िल की कोई फ़िक्र नहीं है, या रब
 पर भटकता ही रहूँ जिस पे वो रस्ता भी नहीं
 पर भटकता ही रहूँ जिस पे वो रस्ता भी नहीं
 प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं
 यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं
 ♪
 मुंतज़िर मैं भी किसी शाम नहीं था उसका
 मुंतज़िर मैं भी किसी शाम नहीं था उसका
 और वादे पे कभी शख़्स वो आया भी नहीं
 और वादे पे कभी शख़्स वो आया भी नहीं
 प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं
 यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं
 ♪
 जिसकी आहट पे निकल पड़ता था कल सीने से
 जिसकी आहट पे निकल पड़ता था कल सीने से
 देख कर आज उसे दिल मेरा धड़का भी नहीं
 प्यार उससे ना रहा हो मुझे ऐसा भी नहीं
 यूँ तो जाते हुए मैंने उसे रोका भी नहीं
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:20
Key
6
Tempo
88 BPM

Share

More Songs by Jagjit Singh

Albums by Jagjit Singh

Similar Songs