Tere Aane Ki Jab Khabar Mehke

2 views

Lyrics

तेरे आने की जब ख़बर महके
 तेरे आने की जब ख़बर महके
 तेरी खुश्बू से सारा घर महके
 तेरे आने की जब ख़बर महके
 तेरी खुश्बू से सारा घर महके
 शाम महके तेरे तसव्वुर से
 शाम महके तेरे तसव्वुर से
 शाम के बाद फिर सहर महके
 शाम के बाद फिर सहर महके
 तेरे आने की जब ख़बर महके
 तेरी खुश्बू से सारा घर महके
 रात भर सोचता रहा तुझ को
 रात भर सोचता रहा तुझ को
 ज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महके
 ज़हन-ओ-दिल मेरे रात भर महके
 तेरे आने की जब ख़बर महके
 तेरी खुश्बू से सारा घर महके
 याद आए तो दिल मुनव्वर हो
 याद आए तो दिल मुनव्वर हो
 दीद हो जाए तो नज़र महके
 दीद हो जाए तो नज़र महके
 तेरे आने की जब ख़बर महके
 तेरी खुश्बू से सारा घर महके
 वो घड़ी दो घड़ी जहाँ बैठे
 वो घड़ी दो घड़ी जहाँ बैठे
 वो ज़मीं महके वो शजर महके
 वो ज़मीं महके वो शजर महके
 तेरे आने की जब ख़बर महके
 तेरी खुश्बू से सारा घर महके
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:19
Key
9
Tempo
91 BPM

Share

More Songs by Jagjit Singh

Albums by Jagjit Singh

Similar Songs