Koi Fariyaad

Lyrics

कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
 कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
 तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
 जागते जागते इक उम्र कटी हो जैसे
 जागते जागते इक उम्र कटी हो जैसे
 जान बाकी है मगर साँस रूकी हो जैसे
 ♪
 हर मुलाक़ात पे महसूस यही होता है
 हर मुलाक़ात पे महसूस यही होता है
 मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे
 ♪
 राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है
 राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है
 वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे
 वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे
 ♪
 एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़र
 एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़र
 ज़िंदगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे
 ज़िंदगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे
 ♪
 इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
 इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
 मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
 मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
 कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
 तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
 जागते जागते इक उम्र कटी हो जैसे
 जान बाकी है मगर साँस रूकी हो जैसे
 

Audio Features

Song Details

Duration
09:01
Key
9
Tempo
85 BPM

Share

More Songs by Jagjit Singh

Albums by Jagjit Singh

Similar Songs