Tune Saath Jo Mera Chhoda

2 views

Lyrics

क्या गुज़रेगी दिल पर, बंदे
 साथ किसी का छूटे तो
 ये जीना फिर कैसा जीना
 अपना कोई रूठे तो
 ♪
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने नाता जो, तूने नाता जो
 तूने नाता जो मुझसे तोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने नाता जो मुझसे तोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 ♪
 आँखों में बस तेरी सूरत
 और दिल में बसा है प्यार तेरा
 आँखों में बस तेरी सूरत
 और दिल में बसा है प्यार तेरा
 अब मौत मुझे क्या रोकेगी
 बस करना है दीदार तेरा
 हर हाल में तुझसे मिलना है
 चाहे सूली चढ़ना पड़ जाए
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने नाता जो, तूने नाता जो
 तूने नाता जो मुझसे तोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 ♪
 बाँहों में बस एक बार, सनम
 भर लूँ मैं तुझे, ये हसरत है
 बाँहों में बस एक बार, सनम
 भर लूँ मैं तुझे, ये हसरत है
 राहों में बस एक बार, सनम
 देखूँ मैं तुझे, ये हसरत है
 हर हाल में तुझसे मिलना है
 चाहे सूली चढ़ना पड़ जाए
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने नाता जो, तूने नाता जो
 तूने नाता जो मुझसे तोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 तूने साथ जो मेरा छोड़ा
 दीवाना तेरा मर जाएगा
 मेरे होंठों पे, मेरी बातों में
 मेरी यादों में, मेरे ख़्वाबों में
 कभी सोचूँ मैं, कभी भूलूँ मैं
 कभी पूछूँ मैं, कभी ढूँढूँ मैं
 तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम
 

Audio Features

Song Details

Duration
05:33
Key
2
Tempo
92 BPM

Share

More Songs by Himesh Reshammiya'

Similar Songs