Aashiq Banaya Aapne
4
views
Lyrics
मेरे बिन सूनी हैं दिल की राहें मेरे बिन प्यासी सबकी निगाहें मेरे बिन सूनी हैं दिल की राहें मेरे बिन प्यासी सबकी निगाहें जो मिले बोले भर के वोह आहें सुनिए आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया अपने आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया अपने सीने में घुल के इश्क़ धड़के तोह मज़ा है होठों से पढ़ ले वोह जो होठों पे लिखा है मेरी निगाहों में तेरा चेहरा रवण है गहरे हैं अरमान जानेजां पागल समा है आशिकी में हाय कैसी वादियां हैं खिली जान जान कह के तूने जान मेरी ले ली मेरे लिए सबका दिल है आवारा मेरे बिन होना नहीं है गुज़ारा मेरे संग झूम ले आके यारा सुनिए आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया अपने आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया दीवाने रुक जा तेरा हमसे सामना है आँखों से छू ले छूना हाथों से मना है बेचैनियों का फासलों का सिलसिला है दर्द-ए-जिगर का ये सबब हमको मिला है ख्वाबों में जो आये जाए यार हम वही है हम किसी को आसानी से मिलते ही नहीं हैं मेरे बिन शामें हैं बेनज़ारा मेरे बिन बेज़िया हर सितारा मेरे बिन इश्क़ है बेसहारा सुनिए आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया आशिक़ बनाया अपने
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:42
- Key
- 11
- Tempo
- 105 BPM