Bewajah
Lyrics
यादों की क़ैद में गिरफ़्तार हो गया दिल दर-ब-दर इश्क़ में तार-तार हो गया दिल यादों की क़ैद में गिरफ़्तार हो गया दिल दर-ब-दर इश्क़ में तार-तार हो गया दिल बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा, रहनुमा बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा रहनुमा यादों की क़ैद में गिरफ़्तार हो गया दिल दर-ब-दर इश्क़ में तार-तार हो गया दिल बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा, रहनुमा ♪ किसी और को तू चाहे, किसी और को तू सोचे इस दिल को नहीं ये गवारा है फ़ुर्क़त का शरारा है, कैसा अँगारा है तेरी तिश्नगी ने मुझे मारा है बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा, रहनुमा बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा रहनुमा ♪ रहे साथ अधूरापन, चाहे मैं जहाँ भी रहूँ कहीं सब्र मुझे ना आता है मेरी बे-रंग दुनिया में, मेरा साथ तेरा होना मुझे राहत क्यूँ दे जाता है बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा, रहनुमा यादों की क़ैद में गिरफ़्तार हो गया दिल दर-ब-दर इश्क़ में तार-तार हो गया दिल बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा, रहनुमा बे-वजह नहीं मिलना तेरा-मेरा रहनुमा, रहनुमा रहनुमा
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:08
- Key
- 4
- Tempo
- 144 BPM