Maa Khana Khaya Kya?
Lyrics
हर सुबह, हर मोड़ पे उसने कहा मुझे रोक के कहती है वो सदा "बेटा, खाना खाया क्या?" मेरी माँ रिश्ते ये अनोखे जो चाहे कितने भी दूर हों कहती है वो सदा "बेटा, खाना खाया क्या?" मेरी माँ, मेरी माँ माना कि मुश्किल में है ये काल फिर भी कितना तू रखती ख़याल आज पहली दफ़ा मैं करती तुझसे सवाल माँ, तूने खाना खाया क्या? ओ, माँ, मेरी माँ, मेरी माँ मेरी माँ, मेरी माँ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 01:12
- Tempo
- 83 BPM