Tujhe Jeena Hai Mere Bina Lofi - Slowed & Reverb
6
views
Lyrics
हमें इस रिश्ते को यहीं ख़तम करना होगा (भुला देना मुझे, है अलविदा तुझे) अभी, इसी वक़्त, अब भी कुछ नहीं बिगड़ा (तुझे जीना है मेरे बिना) इतना क़रीब नहीं आए हम दूर जा सकेंगे एक-दूसरे से (सफ़र ये है तेरा) अब तुम क़ामयाब हो Arohi (ये रास्ता तेरा) सब कुछ है तुम्हारे पास (तुझे जीना है) जाओ, अपनी ज़िंदगी जियो (मेरे बिना) "हों तेरी सारी शोहरतें," है ये दुआ "तुझी पे सारी रहमतें," है ये दुआ तुझे जीना है मेरे बिना भुला देना मुझे, है अलविदा तुझे तुझे जीना है मेरे बिना भुला देना मुझे, है अलविदा तुझे तुझे जीना है मेरे बिना तू ही है किनारा तेरा, तू ही तो सहारा तेरा तू ही है तराना कल का, तू ही तो फ़साना कल का ख़ुद पे यकीं तू करना, बनना तू अपना ख़ुदा तू ही है किनारा तेरा, तू ही तो सहारा तेरा तू ही है तराना कल का, तू ही तो फ़साना कल का ख़ुद पे यकीं तू करना, बनना तू अपना ख़ुदा फ़िज़ा की शाम हूँ मैं, तू है नई सुबह तुझे जीना है मेरे बिना तुझे जीना है मेरे बिना मिलूँगा मैं इस तरह, वादा रहा रहूँगा संग मैं सदा, वादा रहा तुझे जीना है मेरे बिना भुला देना मुझे, है अलविदा तुझे तुझे जीना है मेरे बिना तुझे जीना है, हाँ, मेरे बिना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:19
- Key
- 3
- Tempo
- 120 BPM