Kadak Ban

3 views

Lyrics

Emiway Bantai
 मालूम है ना?
 नहीं मालूम है तो सुन (सुन, सुन, huh)
 कड़क बन, मत बन तू ढोकला
 सिर्फ़ पटेली तू मारता है, अंदर से खोखला
 बातचीत से बात कम, सीधा पैसा रोकला
 तू ट्रिपला बिठाता, मैं चलाता बेटा चोकला (चल, चल)
 कड़क बन, मत बन तू ढोकला
 सिर्फ़ पटेली तू मारता है, अंदर से खोखला
 बातचीत से बात कम, सीधा पैसा रोकला
 तू ट्रिपला बिठाता, मैं चलाता बेटा चोकला
 झोपला तो छोटे, उठ जा तू फ़ट-फ़ट
 ज़िंदगी के रास्ते में money का है लत-लत
 ग़लत कोई करता है तो कोई नहीं कहता, "मत-मत"
 सब खुश हैं इस धरती में, मैं चढ़ता चल-चल
 कड़क बन, मत बन तू ढोकला
 सिर्फ़ पटेली तू मारता है, अंदर से खोखला
 बातचीत से बात कम, सीधा पैसा रोकला
 तू ट्रिपला बिठाता, मैं चलाता बेटा चोकला (हाँ)
 यहीं जीना है, यहीं मरना है
 हर एक को एक ना एक दिन ऊपर जाना है
 दिल में खोट रख के छोटे, प्यार क्यूँ दिखाना है?
 हर किसी को यहाँ पे मुद्दे कमाना है
 हाँ, इसी में फ़ँस चुका है सबकुछ
 पैसा ना होता बेटा, सब होते थे बहुत खुश
 बहुत कुछ देखा मैंने, लोगों को बदलते
 दूर जो खड़े हैं वो कल को मेरे बगल थे
 बात मेरी दिल में नहीं, उसको ले अकल पे
 मेहनत दिखेगा तुझे साफ़ मेरे शकल पे
 खुद का कुछ कर, दूसरे का ना कर नक़ल बे
 तू सही है तेरी ज़िंदगी में, अगर हँसी तेरे शकल पे
 कड़क बन, मत बन तू ढोकला
 सिर्फ़ पटेली तू मारता है, अंदर से खोखला
 बातचीत से बात कम, सीधा पैसा रोकला
 तू ट्रिपला बिठाता, मैं चलाता बेटा चोकला
 जितना भी दर्द आवे, सब कुछ मैं दिल खोल के सहता
 मैं अपने में खुश, मैं अपने में रहता
 ज़रा ग़ौर तो फ़रमा क्या कर रहा है तेरा बेटा
 अपने कमाई का किसी को मैं खाने नहीं देता
 मेरे रास्ते में किसी को मैं आने नहीं देता
 मेरी सोच है सुलझेली, मैं समझाने नहीं देता
 कितने सारे companies को मैं गाने नहीं देता
 मेरे गाने करते खुश सब को
 तारक मेहता का उल्टा चश्मा
 सोच मेरी देगी तुझे उल्टा सदमा
 चल, कर मुक़दमा
 क्योंकि सच मेरे सर में, तू झूठ बोले डर में
 भरोसा मुझे खुद पे, उड़ूँगा बिना पर मैं (चल)
 

Audio Features

Song Details

Duration
02:14
Key
1
Tempo
198 BPM

Share

More Songs by Emiway Bantai

Albums by Emiway Bantai

Similar Songs